श्री श्याम प्रभु का हो जा तू, श्री श्याम धुन में खो जा तू !
कर विश्वास करेगा तू, उदास कभी न होगा तू !!
श्याम की सेवा श्याम की भक्ति, व्यर्थ कभी न जायेगी !
जय श्री श्याम जरा जप ले रे 'लख्खा' बिगड़ी बात बन जायेगी !!
!! जय श्री श्याम, जय श्री श्याम !!
अरे जप ले रे, जप ले, भईया! न श्याम जी तुमसे दूर है...
कण-कण बीच समाया, मेरे श्याम प्रभु का नूर है...
अरे जप ले रे, जप ले, भईया! न श्याम जी तुमसे दूर है...
कण-कण बीच समाया, मेरे श्याम प्रभु का नूर है...
जो भी खाटू जाता है, वो लोगो से यु बोले...
सोई किस्मत का ताला, है खाटू वाला खोले...
ये योद्धा भी है भारी, और दानी भी भरपूर है...
कण-कण बीच समाया, मेरे श्याम प्रभु का नूर है...
अरे जप ले रे, जप ले, भईया! न श्याम जी तुमसे दूर है...
कण-कण बीच समाया, मेरे श्याम प्रभु का नूर है...
अपनी जीत पर पाण्डव जब से बहुत इतराये...
मारा है किसको किसने, थे सबको रहे बताये...
न पल की देर लगाई, किया उनका दूर गरूर है...
कण-कण बीच समाया, मेरे श्याम प्रभु का नूर है...
अरे जप ले रे, जप ले, भईया! न श्याम जी तुमसे दूर है...
कण-कण बीच समाया, मेरे श्याम प्रभु का नूर है...
धन्य है शीश का दानी, भई सच्ची कही कहानी...
ओ तेरे जैसा दुनिया में, होगा न कोई दानी...
चलो खाटू दर्शन कर लो, जहाँ बैठे श्याम हजूर है...
कण-कण बीच समाया, मेरे श्याम प्रभु का नूर है...
अरे जप ले रे, जप ले, भईया! न श्याम जी तुमसे दूर है...
कण-कण बीच समाया, मेरे श्याम प्रभु का नूर है...
अरे जप ले रे, जप ले, भईया! न श्याम जी तुमसे दूर है...
कण-कण बीच समाया, मेरे श्याम प्रभु का नूर है..
!! जय जय मोरवी नंदन, जय जय बाबा श्याम !!
!! जय जय शीश के दानी, जय जय खाटू धाम !!
!! जय जय लखदातार, जय जय लीले के असवार !!
!! जय जय खाटू के महाराज, पूर्ण करज्यो सब काज !!
श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की छवि श्री घुसुड़ीधाम के श्री मंदिर की है...
भजन : "श्री लखबीर सिंह लख्खा"
No comments:
Post a Comment
थे भी एक बार श्याम बाबा जी रो जयकारो प्रेम सुं लगाओ...
!! श्यामधणी सरकार की जय !!
!! शीश के दानी की जय !!
!! खाटू नरेश की जय !!
!! लखदातार की जय !!
!! हारे के सहारे की जय !!
!! लीले के असवार की जय !!
!! श्री मोरवीनंदन श्यामजी की जय !!