श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र" श्री श्याम जी की पूज्य माताश्री "कामकटंकटा" (माता मोरवी) को समर्पित हैं... जिन्होंने एक ऐसे तेजेस्वी, आज्ञाकारी, वीर को जन्म दिया, जिसने शक्ति अराधना कर एवं अपनी विमल भक्ति के द्वारा परमेश्वर श्री कृष्ण से अमर वरदान प्राप्त किया और स्वतंत्र सत्ता प्राप्त देव बने...
स्वयं योगेश्वर भगवन श्री कृष्ण एवं भगवती श्री आदिशक्ति माँ जगदम्बा जिनके आराध्य है, उन श्री मोरवीनंदन श्री श्याम जी के श्री चरणों में शत शत नमन हैं...
/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\!! श्री गणेशाय नमः !!/\/\/\/\/\!! ૐ श्री श्याम देवाय नमः !!\/\/\/\/\!! श्री हनुमते नमः !!/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\
हे इष्टदेव, कुलदेव म्हारा श्यामधणी, थारे द्वार पे उभा थारा टाबरिया थां सूँ या ही अरज करे ह...
हे खाटू के श्याम प्रभु, मुझे दरस दिखा देना...
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...
हे खाटू के श्याम प्रभु, मुझे दरस दिखा देना...
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...
मैं भटक रहा बाबा, दुनिया के अंधेरो में...
फंस गया मैं अब बाबा, पापी और लुटेरो में...
जाऊं तो कहाँ जाऊं, मुझे राह दिखा देना...
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...
मैं ढूँढू तुझे भगवन, बैठा है क्यूँ छुपकर...
धन दौलत न मांगू, बस मुझे पे दया तू कर...
अब आ भी जाओ बाबा, मेरी बिगड़ी बना देना...
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...
मैं मूरख अज्ञानी, करुणा के सागर तुम....
मैं बालक हूँ तेरा, और मेरे पालक तुम...
राहो में अँधेरा है, तुम हाथ बढा देना...
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...
हे खाटू के श्याम प्रभु, मुझे दरस दिखा देना...
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...
हे खाटू के श्याम प्रभु, मुझे दरस दिखा देना...
मेरी भूल क्षमा करना, मुझे दास बना लेना...
!! जय जय मोरवीनंदन, जय जय बाबा श्याम !!
!! काम अधुरो पुरो करज्यो, सब भक्तां को श्याम !!
!! जय जय लखदातारी, जय जय श्याम बिहारी !!
!! जय कलयुग भवभय हारी, जय भक्तन हितकारी !!
!! जय जय मोरवीनंदन, जय जय बाबा श्याम !!
!! काम अधुरो पुरो करज्यो, सब भक्तां को श्याम !!
!! जय जय लखदातारी, जय जय श्याम बिहारी !!
!! जय कलयुग भवभय हारी, जय भक्तन हितकारी !!
श्री वेदव्यास विरचित स्कन्दपुराण के अनुसार पाण्डव कुलभूषण भीमसेन पुत्र घटोत्कच के द्वारा शास्त्रार्थ की प्रतियोगिता जीतने के पश्चात उनका विवाह मुरकन्या कामकटंककटा (मोरवी) से शुभलग्न में पांडवो की राजधानी इन्द्रप्रस्थ में श्री कृष्ण के समक्ष संपन्न कराया गया... नवयुगल वर-वधु को देख माता कुंती एवं रानी द्रौपदी अत्यंत प्रसन्न हुई... विबाह सम्बन्ध हो जाने पर महाराज युधिष्ठिर ने घटोत्कच का आदर सत्कार कर उसे भार्या मोरवी सहित अपने राज्य हिडिम्बवन जाने का आदेश दिया... अपने पाण्डव पृतगणों एवं भगवान श्री कृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त कर घटोत्कच एवं रानी मोरवी हिडिम्बवन चले गए...
हिडिम्बवन में माता हिडिम्बा नवयुगल पुत्र घटोत्कच एवं पुत्रवधु मोरवी को देखकर अति प्रसन्न हुई और मोरवी को पुत्रवती होने का आशीर्वाद दे स्वयं तप एवं भक्ति करने एकांत स्थान पर चली गयी और तपस्या में लीन हो गयी... घटोत्कच तथा उनकी रानी मोरवी आनंदपूर्वक अपनी राजधानी में रहने लगे...
लेकिन जब दो शक्ति संपन्न सभ्यातो का, व्यक्तियों का, विचारों का संसर्ग होता है, तो उससे महान शक्ति जन्म लेती है, और जिस बालक की प्रशंसा स्वयं भगवन श्री कृष्ण ने पूर्वकाल में ही कर दी हो, तो वो कोई साधारण बालक तो हो ही नहीं सकता... इसलिए ठीक नौ माह पश्चात रानी मोरवी के गर्भ से उस महातेजस्वी, बालसूर्य के समान, कांतिमान बालक का जन्म हुआ...जो जन्म लेते ही युवावस्था को प्राप्त हो अपने माता पिता के समक्ष कर जोड़ खड़ा हो गया...नवजात शिशु को चमत्कारिक रूप से युवावस्था में प्राप्त होते देख, घटोत्कच एवं रानी मोरवी को बहुत विस्मय हुआ...
तत्पश्चात रानी मोरवी, महाबली घटोत्कच से इसप्रकार कहने लगी :
"अरे! ये क्या स्वामी, मेरा पुत्र तो जन्म लेते ही युवा हो गया..."
महाबली घटोत्कच ने विस्मयित होकर कहा -
"हाँ! सचमुच"
अपने माता-पिता को इसप्रकार विस्मय में पड़ा देख बालसूर्य के समान उस युवक ने अपनी माता मोरवी को प्रणाम कर इसप्रकार कहा -
"नौ माह तक मुझे अपने गर्भ में रखने वाली, हे मेरी जननी माता, अपने पुत्र का प्रणाम स्वीकार करे..."
रानी मोरवी ने आशीर्वचन देते हुए कहा -
"आयुष्मान भवः पुत्र, आयुष्मान भवः"
ततपश्चात उस युवक ने अपने पिता घटोत्कच को प्रणाम कर इसप्रकार कहा - "हे मेरे देवतुल्य पिताश्री, अपने चरणों में भी, अपने इस पुत्र का प्रणाम स्वीकार करे..."
महाबली घटोत्कच ने भी आशीर्वचन देते हुए कहा -
"तुम्हारा कल्याण हो पुत्र, तुम्हारा कल्याण हो, परन्तु पुत्र! यह कैसा आश्चर्य है, तुम जन्म लेते ही कैसे युवा अवस्था में पहुँच गए...?"
यह सुन रानी मोरवी ने इसप्रकार कहा -
"हाँ पुत्र! यह तो सचमुच आश्चर्य है, मुझे तो अपने नेत्रो पर अब भी विश्वास ही नहीं हो रहा, कि तुम युवा हो गए हो..."
यह सुन उस तेजस्वी युवक ने हाथ जोड़ कर अपनी माता से कहा -
"हे मेरी माताश्री! आपके नेत्रो ने जो कुछ भी देखा है, वो पूर्णतया सत्य है, मुझे जन्म लेते ही युवावस्था में आना पड़ा, क्योकि जिस उद्देश्य के लिए मेरा जन्म इस धरा पर हुआ है, उसके लिए मुझे बाल्यकाल का त्याग करना पड़ा...अतः हे पिताश्री, हे! माताश्री, इसे आश्चर्य नहीं आवश्यकता समझिये..."
यह सुन रानी मोरवी ने अपने पुत्र के शीश पर स्नेह से हाथ फेरते हुए कहा-
"परन्तु पुत्र, एक माता की तो हार्दिक इच्छा होती है, कि वो अपने पुत्र पर अपनी पूर्ण वास्तल्यता लुटाये, अपनी गोद में बिठाये, उस पर अपनी ममता का, लाड प्यार का अनमोल खजाना लुटाये... एक माता के लिये इससे बढ़कर और कोई सुख नहीं होता पुत्र, तुमने इस युवावस्था ग्रहण कर मुझे इस अपार सुख से वंचितकर दिया..."
अपनी माता के इन करुण भाव से परिपूर्ण वचनों को सुनकर उस युवक ने कहा -
"हे! मेरी माता! मैं इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ, कि मैंने आपको मातृत्व के उस महान सुख से वंचित कर दिया..."
तत्पश्चात उस तेजस्वी युवक ने पुनः अपने माता-पिता को हाथ जोड़ इसप्रकार कहा -
"हे पिताश्री!, हे! माताश्री, माता-पिता पुत्र के आदिगुरु होते है, अर्थात प्रथम गुरु भी होते है, अतः मैं आपसे निवेदन करता हूँ, कि आप मेरा नामकरण करे... मैं इस संसार में किस नाम से जाना जाऊँगा, क्योकि इस पृथ्वी पर कोई भी प्राणी तब अस्तित्व में आता है, जब उसका नामकरण होता है..."
अपने पुत्र की इस ओजस्वी वाणी को सुन महाबली घटोत्कच ने उसे छाती से लगाकर कहा -
"हे मेरे पुत्र, तुम्हारे ये बर्बराकार, घुंघराले केश, बड़ी बड़ी आँखे, एवं मुखमंडल की लालिमा को देख बब्बर शेर का आभाष होता है, इसलिए हे मेरे पुत्र मैं तुम्हारा नाम "बर्बरीक" रखता हूँ... आज से यह सारा संसार तुम्हे बर्बरीक के नाम से जानेगा..."
पिता को आभार व्यक्त करते हुए, बर्बरीक ने अपने पिता घटोत्कच को प्रणाम करते हुए कहा -
"हे पिताश्री! मैं आपका आभारी हूँ, जो आपने मुझे इतना सुन्दर नाम दिया - "बर्बरीक"... पिताश्री मैं आपके दिये इस नाम को कभी लजिजत नहीं होने दूँगा... अतः हे पिताश्री!, हे! माताश्री अब अपने इस पुत्र बर्बरीक के लिए क्या आज्ञा है...?
पुत्र बर्बरीक के इन वचनों को सुनकर घटोत्कच ने कहा - "हे पुत्र बर्बरीक, तुम अपने कुल के आनंद को बढ़ाने वाले होओगे, अतः तुम्हारे लिए जो भी परम कल्याणमय वस्तु है, उसे मैं स्वयं तुम्हारे साथ चलकर द्वारिकाधीश श्री कृष्ण से द्वारिकापुरी जाकर पूछूँगा... वो साक्षात भगवन श्री हरि के अवतार है, और पुत्र मैं चाहता हूँ, कि तुम सर्वप्रथम भगवन श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करो, वही तुम्हारा मार्गदर्शन करेंगे..."
तदन्तर रानी मोरवी को घर पर ही छोड़ कर महाबली घटोत्कच, अपने तेजस्वी पुत्र बर्बरीक को साथ ले भगवन श्री कृष्ण से मिलने आकाशमार्ग से द्वारिका की ओर चल पड़े...
प्रेमियों, माता मोरवी जिन्होंने एक ऐसे तेजेस्वी, बालसूर्य के सामान आज्ञाकारी, वीर को जन्म दिया, जिसने श्री कृष्ण आज्ञा से आजीवन ब्रम्हचर्य व्रत धारण करके, शक्ति अराधना कर, जनकल्याण के लिए अपने सम्पूर्ण जीवन को समर्पित किया एवं अपनी विमल भक्ति के द्वारा परमेश्वर श्री कृष्ण से अमर वरदान प्राप्त किया और स्वतंत्र सत्ता प्राप्त देव बने...
इतिहास में ऐसे उदहारण नगण्य ही है, अतः माता मोरवी, जिन्होंने ऐसे वीर पुत्र वीर बर्बरीक जिन्हें अब हम खाटूश्याम जी के नाम से जानते है, को जन्म देकर हम सभी श्याम प्रेमियों को श्याम कृपा प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त किया.... ऐसी माता मोरवी के श्री चरणों में शत शत नमन हैं...
कार्तिक सुदी ग्यारस की वह पवित्र बेला कितनी पावन और पूनित है, जिस पावन बेला में पाण्डव कुलभूषण श्री भीमसेन के पुत्र महाबली घटोत्कच एवं रानी कामकटंककटा(मोरवी) को पुत्र को बालसूर्य के समान एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है... आज इस पूनित दिन के सूर्य की किरणों में तेज़ नहीं है, क्योकि ऐसा प्रतीत होता है, सूर्य की किरणों का वह सारा तेज़ मोरवी के लाल के मुखमंडल ने धारण कर लिया है... समस्त हिड्म्ब वन आनंदित हो गया है, मंद मंद सुगंध फैलाती हवाये चारो दिशाओ में बह रही है, और उन हवाओ के स्पर्श मात्र से पेड़ो और लतोओ की डालियाँ झूम रही है तो ऐसा प्रतीत होता है... वे भी अपनी अंतरआनंद को प्रदर्शित कर रही है, उन पेड़ो पर बैठे कोयल, पपीहा आदि पक्षी सुमधुर स्वरों में कूकते हुए मानो नवजात शिशु का अभिनन्दन कर मंगलाचार गा रहे हो... वनों में मोर नाचने लगे है, उपवनो में पुष्पों की वृष्टि सी होने लगी है... हिड्म्ब वन के समस्त लोगो का मन अति प्रसन्न है... क्योकि आज माता मोरवी ने राज भवन में एक पुत्र को जन्म दिया है...
राज भवन में घनन घना घन नौबात बजने लगे है, ढोल नगारो की प्रतिध्वनि से समस्त वातावरण गुंजायमान हो रहा है... और यह सन्देश दे रहा है कि, बहुरानी मोरवी को कुँवर हो गया है... जब तप करती हुए दादी माँ हिड्म्बा को यह पता चला कि पुत्र घटोत्कच को लाला हुआ है, तो वो अपने पौत्र के कमल मुख को देखने के लिए दौड़ी चली आती है... मात मोरवी राजभवन से उतरकर, लाला को अपनी गोद में सभी को दर्शन करवाने के लिए आती है, एवं महाबली घटोत्कच अपने लाल के बर्बरकार घुंघराले केशो से आच्छादित मुखमंडल को देख देख हर्षित हो रहे है... और बहुत ही सुन्दर नाम 'बर्बरीक' से अलंकृत किया है... जिन्हें अब हम श्री खाटू श्याम जी के नाम से पूजते है...
माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही... माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही...
महलां में खुशियाँ थी छाई, उड़ रहयो रंग गुलाल...
भीड़ घणेरी बढ़ती जाती, देखण राज को लाल... घुमर घाले कोई नाच रहयो ह आज, बधाई घणी बाँट रही... माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही...
माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही...
माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही...
पाण्डव कुल को कुंवर लाडलो, सबनै प्यारो लागे....
सबकी ही आंख्याँ को तारों, हर कोई देखण भागे.... हो रहयो सबकै मन में देखण तांई चाव, बधाई घणी बाँट रही... माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही...
माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही...
माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही...
सबनै सुख देवैगो, दुःखड़ो सबको ही हरैगो...
ई धरती को पाप भार म्हारो लालो ही हरैगो... होरयो - होरयो सबकै यो ही विश्वास, बधाई घणी बाँट रही... माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही...
माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही...
माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही...
जन्मयो हो ज्यूँ देव धरा पर, मन में या ही आवे...
'विश्वनाथ' सबकै मन म या ही बात बिठावे... हर कोई बोल रयो लाले की जय जयकार, बधाई घणी बाँट रही... माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही...
माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही...
माता मोरवी के जन्मयो लालो आज, बधाई घणी बाँट रही...
आप सभी इस सुन्दर भजन को यहाँ पर सुन सकते है...
आप सभी श्याम प्रेमी भक्त वृन्द वीर बर्बरीक के दिव्य जीवन चरित्र को नीचे दी गयी लिंक पर क्लीक कर पढ़ भी सकते है...
माता मोरवी, जिन्होंने अपने पुत्र वीर बर्बरीक को 'हारे का सहारा बनना' के बचनों में आबद्ध कर हम सभी को श्री श्याम कृपा प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त किया... ऐसी माता मोरवी के श्री चरणों में शत शत नमन हैं...
स्वयं योगेश्वर भगवन श्री कृष्ण एवं भगवती श्री आदिशक्ति माँ जगदम्बा जिनके आराध्य है, उन श्री मोरवीनंदन श्री श्याम जी के श्री चरणों में में शत शत नमन हैं...
आप सभी श्याम प्रेमियों को मोरवी के लाल बाबा श्याम के जन्मोत्सव की बहुत बहुत बधाइयां...
!! जय हो जय हो मोरवीनंदन श्याम की !! !! जय हो जय हो तीन बाणधारी की !! !! जय जय पाण्डव कुल भूषण की !! !! जय हो जय हो लख दातार की !! !! जय हो जय हो खाटू नरेश की !! !! जय हो जय हो श्यामधणी की !!
श्री वेदव्यास जी द्वारा विरचित स्कन्दपुराण के माहेश्वर खंड के उपखंड कौमारिका खंड में उक्त "वीर बर्बरीक उपाख्यान" महाभारत के उस वीर बर्बरीक के जीवन चरित्र को समर्पित है, जो पाण्डव कुलभूषण महाबली भीमसेन के पुत्र घटोत्कच एवं मूरकन्या मोरवी (कामकटंककटा) के पुत्र थे...एवं जिन्होंने अपनी विमल भक्ति के द्वारा योगेश्वर भगवन श्री कृष्ण से कलयुग में देवरूप में पूजित होने का अमर वरदान प्राप्त किया... और जिन्हें आज हम सभी इस कलियुग में मोरवीनंदन खाटूश्याम जी के नाम से जानते है... !! स्कन्दपुराणोक्त वीर बर्बरीक उपाख्यान !! : Skandpuranokt Veer Barbarik Upakhyaan
किस्मत वालो को मिलता है श्याम तेरा प्यार... किस्मत वालो को मिलता है बाबा तेरा प्यार... सच्चा दरबार तुम्हारा, सच्चा दरबार तुम्हारा, सच्चा दरबार... किस्मत वालो को मिलता है बाबा तेरा प्यार...
जो भी गया है बाबा तेरे द्वार, पाया उसने बाबा तेरा प्यार... एक झलक जिसको भी मिल जाये, महक उठे मन बगिया खिल जाये... खाली झोली जो लाये, खाली झोली जो लाये, भरते भण्डार... किस्मत वालो को मिलता है बाबा तेरा प्यार...
कलयुग में बस एक सहारा है, सच्चा बाबा द्वार तुम्हारा है... चारो तरफ दरबार की चरचा है, हाथो हाथ तू देता परचा है... ऐसा है बाबा दयालु, ऐसा है बाबा दयालु, है लखदातार... किस्मत वालो को मिलता है बाबा तेरा प्यार...
दुखड़े अपने इन्हें सुना जाओ, भक्तो श्याम शरण में आ जाओ... बिगड़ी बाते बाबा बनायेंगे, जब भी बुलाओ दौड़े आयेंगे... पल भर की देर करे न, पल भर की देर करे न, ऐसा दिलदार... किस्मत वालो को मिलता है बाबा तेरा प्यार...
किस्मत वालो को मिलता है बाबा तेरा प्यार... किस्मत वालो को मिलता है बाबा तेरा प्यार... सच्चा दरबार तुम्हारा, सच्चा दरबार तुम्हारा, सच्चा दरबार... किस्मत वालो को मिलता है बाबा तेरा प्यार...
!! जय जय मोरवीनंदन, जय जय बाबा श्याम !! !! काम अधुरो पुरो करज्यो, सब भक्तां को श्याम !! !! जय जय लखदातारी, जय जय श्याम बिहारी !! !! जय कलयुग भवभय हारी, जय भक्तन हितकारी !!