श्याम नाम की महिमा अमित है... श्याम नाम रूपी धन पास में होता है तो मृत्योपरांत वह पूंजी साथ में चलती है... सच ही तो कहा है, इस जीवन रूपी नैया की पतवार केवल प्रभु श्याम का पवित्र नाम ही है... यही तो हम सभी के लिए एक साँचा आधार है... अतः हम सभी को इस पवित्र, पावन नाम का मनन, चिंतन सैदव करते रहना चाहिये... हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिये कि, इसी नाम के सहारे हमें भव पार उतरना है...
मत भूलो श्री श्याम नाम को, जाना सागर पार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
मत भूलो श्री श्याम नाम को, जाना सागर पार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
मत भूलो श्री श्याम नाम को, जाना सागर पार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
लेकर प्रभु का नाम जगत में, कितनो ने भव पार किया...
श्याम नाम की ज्योत ने कितने, जीवन को गुलजार किया...
स्वारथ की दुनिया में अपना, ये सांचा आधार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
श्याम नाम की ज्योत ने कितने, जीवन को गुलजार किया...
स्वारथ की दुनिया में अपना, ये सांचा आधार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
प्रभु के नाम को भजने का तो, कोई निश्चित काल नहीं...
जब भी मौका मिले सुमर लो, प्रभु सा दीनदयाल नहीं...
प्रभु से ज्यादा प्रभु के नाम में, शक्ति की भरमार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
जब भी मौका मिले सुमर लो, प्रभु सा दीनदयाल नहीं...
प्रभु से ज्यादा प्रभु के नाम में, शक्ति की भरमार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
जीवन नैया सौंप प्रभु को, तुम प्यारे अलमस्त बनो...
शरणागत की हर-पल रक्षा, करते बाबा श्याम सुनो...
'नंदू' अब किस बात का डरना, रक्षक जब सरकार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
शरणागत की हर-पल रक्षा, करते बाबा श्याम सुनो...
'नंदू' अब किस बात का डरना, रक्षक जब सरकार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
मत भूलो श्री श्याम नाम को, जाना सागर पार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
मत भूलो श्री श्याम नाम को, जाना सागर पार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
मत भूलो श्री श्याम नाम को, जाना सागर पार है...
जीवन है छोटी सी नैया, श्याम नाम पतवार है...
!! जय जय मोरवीनंदन, जय जय बाबा श्याम !!
!! काम अधुरो पुरो करज्यो, सब भक्तां को श्याम !!
!! जय जय लखदातारी, जय जय श्याम बिहारी !!
!! जय कलयुग भवभय हारी, जय भक्तन हितकारी !!
!! काम अधुरो पुरो करज्यो, सब भक्तां को श्याम !!
!! जय जय लखदातारी, जय जय श्याम बिहारी !!
!! जय कलयुग भवभय हारी, जय भक्तन हितकारी !!
भजन : "श्री नंदू जी"
"श्री श्यामधणी लखदातार की दरबार की यह अनुपम झाँकी "श्री साईं दर्शन मंदिर, मलाड, मुंबई की है..."