/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\!! श्री गणेशाय नमः !!/\/\/\/\/\!! ૐ श्री श्याम देवाय नमः !!\/\/\/\/\!! श्री हनुमते नमः !!/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\/\

Tuesday, 22 March 2011

!! श्री खाटू श्यामजी मंदिर कमेटी, खाटू धाम की अधिकारिक वेबसाइट !!




!! श्री खाटू श्यामजी मंदिर कमेटी, खाटू धाम की अधिकारिक वेबसाइट !!








आज आप सभी श्याम प्रेमियों को सूचित करते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है, कि "श्री खाटू श्याम जी मंदिर कमेटी, खाटूधाम" की ओर से इस कलयुग में हम सभी के प्यारे बाबा श्याम का सुयश घर घर में प्रकशित करने हेतु  अंतरजाल (Internet) पर श्री श्याम बाबा को पूर्णरूपेण समर्पित एक अधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण १ मार्च २०११ को माननीय मंत्री यातायात एवं परिवहन प्रथा देवयस्तान (राजस्थान सरकार)  "श्री मान ब्रज किशोर शर्मा" के द्वारा ख़ाटुधाम मे किया गया... जिसमे आप सभी श्याम प्रेमी बाबा श्यामधणी के श्री मंदिर एवं खाटू धाम से जुड़ी समस्त जानकारिया ( बाबा श्यामधणी का  इतिहास, विशेष उत्सव, आरती, धर्मशाला, फोटो गेरेली, संकल्प, दर्शनीय स्थल, मंदिर कमेटी ) प्राप्त कर सकेंगे...



समस्त श्री श्याम प्रेमियों के हितार्थ, श्री खाटू श्याम जी मंदिर कमेटी, खाटू धाम के द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यंत ही प्रसंशनीय है... जिसके लिए समस्त श्याम प्रेमी  श्री खाटू श्याम जी मंदिर कमेटी, खाटू धाम के समस्त सदस्यों को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए बाबा श्यामधणी से प्रार्थना करते है कि वे अपने सभी भक्तो के अंतर्मन में बुद्धि, विवेक और शालीनता के साथ साथ निज भक्ति एवं प्रेम की उतरोत्तर वृद्धि करते रहे...



आप समस्त श्यामप्रेमी नीचे दी गयी लिंक पर क्लीक कर बाबा श्यामधणी को समार्पित, "श्री खाटू श्यामजी मंदिर कमेटी, खाटूधाम" की  इस अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है...






!! जय श्री श्याम जी की !!



जय कामकंटकटाकुक्षि राजहंस जय घटोत्कचानन्दवर्धन बर्बरीकाभिधान !



जय जय कलिकालवन्दित नमो नमस्ते पाहि पाहिती !!



"हे! कामकटंककटा(मोरवी) माता की कोख के राजहंस भगवन्! आपकी जय हो, जय हो."



"हे! घटोत्कच पिता के आनंद बढ़ाने वाले बर्बरीक जी के नाम से सुप्रसिद्ध देव! आपकी जय हो, जय हो.."



"हे! कलिकाल में सर्वत्र पूजित देव! आपको बारम्बार नमस्कार हैं, नमस्कार है, नमस्कार है... हमारी रक्षा कीजिये, रक्षा कीजिये, रक्षा कीजिये..."



!! जय जय मोरवीनंदन, जय जय बाबा श्याम !!
!! काम अधुरो पुरो करज्यो, सब भक्तां को श्याम !!
!! जय जय लखदातारी, जय जय श्याम बिहारी !!
!! जय कलयुग भवभय हारी, जय भक्तन हितकारी !!




No comments:

Post a Comment

थे भी एक बार श्याम बाबा जी रो जयकारो प्रेम सुं लगाओ...

!! श्यामधणी सरकार की जय !!
!! शीश के दानी की जय !!
!! खाटू नरेश की जय !!
!! लखदातार की जय !!
!! हारे के सहारे की जय !!
!! लीले के असवार की जय !!
!! श्री मोरवीनंदन श्यामजी की जय !!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...